आप भी जीवन में ऊपर उठने की जादुई विधि जानना चाहते हैं?

कोई ऐसा नहीं है जो ये नहीं जानता वो जिंदगी में कहाँ फँसा हुआ है। एक ही विधि है ऊपर उठने की अपनी बेड़ियों को पहचानो और

निर्मम होकर काटते चलो।

लेकिन हम चाहते हैं हमारी बेड़ियाँ यथावत रहें और साथ ही साथ ऊपरी तौर से हम कुछ विधियाँ, प्रैक्टिस आदि करते चले और अपने आपको फुसलाये रखें कि हम धीरे-धीरे मुक्ति की ओर बढ़ रहे हैं।

कोई शॉर्टकट नहीं है बाबा! नहीं है! कोई जादू नहीं होता

ईमानदारी से मेहनत करनी पड़ेगी, दर्द झेलना पड़ेगा, इसके अलावा कोई तरीका नहीं है।

ये झाड़-फूंक, ये टोना-टोटका, ये तिलिस्म, ये क्रियाएँ, ये विधियाँ इनसे कुछ नहीं होता, ये कुछ नहीं हैं।

Comments

Popular Posts